धड़ल्ले से जारी अवैध मिट्टी खनन जिम्मेदार बने अनजान

26
  • आधा दर्जन गांवों मे मिट्टी खनन धड़ल्ले से जारी
  • रात के अंधेरे में धरती का कलेजा चीरती जेसीबी मशीन

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन जारी है इसके बावजूद जिम्मेदार इस ओर से नजरे फेरे बैठे हैं। क्षेत्र के ग्राम ऐहार, खरगपुर सौताना, सुल्तानपुरजाला, रनमऊ, मधुकरपुर आदि गांवो में लम्बे समय से अवैध मिट्टी खनन जारी है। कुछसमय पहले एक मिट्टी लादकर तेज गति से जा रहे डम्फर की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत तक हो गई थी। उस समय भी ग्रामीणों ने अवैध खनन का मुद्दा उठाते हुए आक्रोश जताया था।कुछ समय के लिए तो मिट्टी खनन बंद रहा लेकिन एक बार फिर से जोर शोर से मिट्टी खनन जारी है। इस बार यह खनन दिन के उजाले में न करके रात के अधेरे में किया जा रहा है। रात भर जेसीबी से मिट्टी खोदी जाती है जिसे डम्फर व
टै्रक्टर ट्रालियों से ढ़ोया जा रहा है।ऐसा भी नही है कि यह पुलिस की जानकारी में नही है। क्षेत्रीय दरोगा सिपाही सभी को इसकी जानकारी है लेकिन चढ़ौका मिलने के चलते वह खनन माफियाओं पर कार्रवाही नही करते। रूपये लेनदेन की बात स्वयं मिट्टी लादकर ले जा रहे एक टै्रक्टर चालक ने कही। उसका कहना था कि जब तक रूपये दिए जाते हैं खनन चलता रहता है।इस क्षेत्र में बन रहीं इंसुलरी में मिट्टी डालने समेत ईंट भट्ठो में पथाई के लिए भी अवैध तरीके से मिट्टी खोदी जा रही है।

इस मामले में एसडीएम डलमऊ विजय कुमार का कहना है कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला है,वह जांच कर कार्रवाही कराएंगे

Click