आरबीपीएस समर कैम्प जूनियर वर्ग नवां दिन

93

न्यूज एंकर बन पढी खबरें , छोड दी छाप

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा ) । बच्चों में सम्भावनायें कूट कूट कर भरी होती हैं बस जरूरत होती है उन्हें निखारने व मौका देने की .

आरबीपीएस के समर कैम्प के नवें दिन ऐसा ही हुआ जब जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने विभिन्न न्यूज चैनलों के एंकर बन कर न केवल खबरें प्रस्तुत कीं बल्कि अपने प्रस्तुतिकरण व गेटअप की छाप भी छोडने में सफल रहे .

न्यूज एंकर बने छात्र छात्राओं ने देश की 10 बडी खबरें फटाफट पेश कीं . प्रतिभागी छात्रों में गौरवी गुप्ता तो अंजना ओम कश्यप बनी थी जबकि निष्ठा सिंह रुबिका लियाकत बन कर खबर पेश कर रही थीं . इसके अलावा नित्या , हिमालवी , अतीका, हार्दिक , शरद , प्रिया , सानिया , श्रद्धा , खुशी , अतीका मंसूरी , नैंसी , चाहत , विकेश यादव , अली खान , मो. नाजिम सैफी , चाहत त्रिपाठी , प्रज्ञा त्रिपाठी , श्रद्धा त्रिपाठी , आराध्या राजपूत , रिया निगम , जानवी राजपूत , अनन्या सिंह व माही सोनी की प्रस्तुति देखकर लग रहा था कि जैसे वाकई न्यूज एंकर खबरें पढ रही हों .

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर राकेश अग्रवाल ने कहा कि खबरों की दुनिया से जुडना एक अच्छा कैरियर है जहां पर नाम के साथ पैसा व शोहरत भी है . खबर को पढना उसको पेश करना एवं भाषा एवं उच्चारण पर भी ध्यान देना उतना ही जरूरी होता है . इसके लिए जरूरी है कि आप खबरों की दुनिया से लगातार जुडे रहें . समाचार पत्रों को पढें एवं खबरों को पढ कर प्रस्तुत करने की आदत भी डालें .

Click