अर्चना अब बनेगी युवा कल्याण अधिकारी
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा ) । इंसान अगर कर्मठ , लगनशील और लक्ष्य के प्रति दृढ हो तो देर सबेर सफलता मिलती जरूर है . पुलिस कार्यालय हमीरपुर में प्रधान लिपिक पद पर कार्यरत अर्चना गुप्ता ने अपनी लगन के बल पर लोअर पीसीएस में उसका चयन हो गया है . अब अर्चना लिपिक से युवा कल्याण अधिकारी बनने जा रही है .
प्रधान लिपिक पुलिस कार्यालय में तैनात वर्ष 2015 बैच की महिला आरक्षी ने अपनी मेहनत और लगन के फलस्वरुप अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित लोअर पीसीएस के तहत चयनित होकर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी की परीक्षा पास कर ली है . अर्चना ने महज 531 पदों में अपना स्थान बनाकर नाम रोशन किया है . जनपद महोबा के कस्बा खरेला निवासी अर्चना गुप्ता के पिता व्यवसाई हैं . बड़ी बहन सहायक शिक्षिका के पद पर जनपद हमीरपुर मैं तैनात है . छोटी बहन 2019 बैच में आरक्षक के पद पर जनपद आजमगढ़ में तैनात है . जबकि भाई व्यवसाई है . अर्चना ने प्राथमिक शिक्षा गांव में प्राप्त कर हाईस्कूल , इंटरमीडिएट व स्नातक की शिक्षा खरेला से प्राप्त की . अर्चना का चयन इसके पूर्व वर्ष 2017 में ग्राम पंचायत अधिकारी व वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती में भी हो चुका है परंतु सिविल सेवा में जाकर समाज सेवा का लक्ष्य अब जाकर पूरा हुआ है . अर्चना इस सफलता का श्रेय अपनी मां श्रीमती सुशीला व पिता बाबूलाल गुप्ता की मेहनत व लगातार प्रोत्साहन एवं समाज में व्याप्त बेटियों के प्रति संकीर्ण मानसिकता को नकारते हुए हमेशा प्रोत्साहित करने को देती हैं . उनकी इस सफलता में बड़ी बहन उमा व छोटी बहन रोशनी एवं दोस्तो का बहुत बड़ा योगदान रहा है . इस सफलता से परिवार जनों में एवं दोस्तों में खुशी का माहौल है ।