आरबीपीएस समर कैम्प 11 वां दिन

120

योगा के माध्यम से छात्रों ने दिया फिटनेस मंत्रा

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा ) । कोरोना काल में सेहत की महत्ता की बातें फिर से सतह पर आ गई हैं . सेहतमंद रहने का सबसे सरल और सहज माध्यम है योग .

नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में चल रहे वर्चुअल समर कैम्प के 11 वें दिन प्राइमरी व जूनियर दोनों वर्गों में योगा काम्पटीशन का आयोजन किया गया . जिसमें छात्र छात्राओं ने न केवल विभिन्न योग , व्यायाम और आसनों का प्रदर्शन किया बल्कि उनकी उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी .

प्राइमरी वर्ग से अथर्व , अक्षय सोनी , जोया , हसन , शिवांश , शुभम , आराध्या , नमन , कविता , कपिल , स्पर्श , अनन्या , अंशिका , आदित्या , मुस्कान , श्रेेयस अविका व अनुष्का , श्रवण ने योग का सटीक प्रदर्शन किया .

जूनियर वर्ग की छात्राओं का प्रदर्शन लगभग ढाई घंटे तक चला . इसमें हाईस्कूल की छात्रा अर्चना पटेल ने बाजी मारी . निष्ठा सिंह , कंगना नगरिया , सानिया , ओजस्वी , तबाना , श्रद्धा , वैष्णवी , गौरवी , प्रिया , सैफी , खुशी , चाहत , नित्या , प्रज्ञा का प्रदर्शन शानदार रहा .

इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर राकेश कुमार ने स्टूडेंट्स से कहा कि दुनिया को योग का ज्ञान भारत ने दिया है . प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व योग दिवस आयोजित होने वाला है . उन्होंने कहा कि कोरोना में दौर में स्वस्थ शरीर की बात हर कोई करने लगा है . ऐसे में योग एक ऐसा माध्यम है जिसका अपनाकर इंसान काफी हद तक सेहत मंद रह सकता है .

योग कांपटीशन स्पोर्टस टीचर मो. अरशद की देख रेख में सम्पन्न हुआ .

Click