रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बांदा। जनपद के जसपुरा व पैलानी क्षेत्र के लोगो को फतेहपुर, कानपुर, लखनऊ जैसे बड़े नगरों से जोड़ने के लिए जसपुरा थाना क्षेत्र के गलौली गांव में बह रही यमुना नदी में कई वर्ष पहले तत्कालीन सरकार द्वारा पीपे का पुल बनवाया गया था। जो कि इस क्षेत्र के लोगो के लिए जल्दी व सुगमता पूर्वक पड़ोसी जिले फतेहपुर तथा कानपुर, लखनऊ आदि महानगरों में जाने का उत्तम रास्ता था। लेकिन कुछ वर्षों से ओवरलोड ईट, बालू तथा लकड़ी से भरे टेक्ट्रर निकलने की वजह से पूरी रोड व पीपे का पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पीपे का पुल तो इतना क्षतिग्रस्त हो गया है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन प्रशासन की तरफ से इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। इससे तो यही लगता है कि प्रशासन को भी इंतजार है किसी बड़े हादसे का।