32 लाख का घोटाला करने वाले हरिशंकर पटेल को बनाया गया विकासखंड मांधाता का प्रभारी एडीओ

166
  • पंचायत वहीं इस मामले में सांडवा चंद्रिका के 1 ग्राम सभा के प्रधान जा चुके हैं जेल।
  • अंतू थाने में दर्ज है मुकदमा संबंधित मामले की जांच यस आई आलोक सिंह को सौंपी गई है।
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के संडवा चंद्रिका ब्लॉक में वर्ष 2017 से 2019 तक हरि शंकर पटेल को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की जिम्मेदारी जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा सौंपी गई। इस बीच में हरि शंकर पटेल के द्वारा इस योजना में लगभग 32 लाख का जमकर घोटाला हुआ।

घोटालेबाज हरिशंकर पटेल को वर्तमान समय में मान्धाता ब्लॉक कार्यालय की बड़ी जिम्मेदारी प्रभारी एडीओ पंचायत बनाया गया। इसके पूर्व मांधाता विकासखंड के कई ग्राम सभाओं में छितपालगढ द्विवैनी पूरे तोरई खमपुर गांव में इन्होंने प्रधानमंत्री आवास से लेकर प्रधान की मिलीभगत से जमकर लूट खसोटऔर भ्रष्टाचार किया है। दैवीय आपदा के आवास में सत्यापन के नाम पर इन्होंने जमकर गोलमाल किया है।

सांडवा चंद्रिका ब्लॉक के इस भ्रष्टाचार में ग्राम प्रधान तो जेल गया संबंधित अंतू थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ और विवेचना भी चल रही है।

इस 32 लाख घोटाले की जांच अंतू थाने में तैनात एसआई आलोक कुमार सिंह को सौंपी गई जब मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो इनका स्थानांतरण विकासखंड मांधाता के लिए कर दिया गया। मांधाता में आते ही घोटालेबाज कर्मचारी ने अपनी लीला यहां भी शुरू कर दी। जब से इनको मांधाता विकासखंड का प्रभारी एडीओ पंचायत बनाया गया तब से इनके तेवर और ही बदल गए। इतना ही नहीं संबंधित कर्मचारी भी इनके आचरण व्यवहार व कार्यकुशलता से संतुष्ट नहीं हैं।

जिले के सफेद पोश नेता की शरण में आए 3200000 लाख रुपए के घोटाले का कर्मचारी के ऊपर सफेदपोश नेता कीअति कृपा पर मालाईदार कुर्सी मिली।

इतना ही नहीं मांधाता का पंचायत चुनाव भी इनकी ही नेतृत्व में संपन्न हुआ वर्तमान जिला अधिकारी के द्वारा इनको मतगणना की जानकारी सम्मानित पत्रकारों को हर चक्र में मुहैया कराने की 100 की गई लेकिन इन्होंने एक भी चक्र की जिम्मेदारी का निर्वहन जनपद प्रतापगढ़ के मुखिया जिला अधिकारी प्रतापगढ़ के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई थी।

अब बात आती है कि इतने बड़े भ्रष्ट घोटालेबाज अफसर के ऊपर जिला अधिकारी प्रतापगढ़ एवं मुख्य विकास अधिकारी कि इतनी कृपा मिली की मलाईदार कुर्सी पर बैठकर अधीनस्थ कर्मचारियों पर ऐसा हुकुम चला रहे हैं कि मानो इनसे बड़ा ईमानदार अन्य कोई अधिकारी कर्मचारी की तैनाती ही नहीं हुई है मांधाता विकासखंड में।

जिला के बड़े अधिकारी सफेदपोश नेता के आगे बौने साबित हो रहे हैं तथा चुप्पी साधे हुए हैं भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले वहीं जांच के नाम पर मामला गोलमाल हो जाता है। अब देखना यह है कि भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारी हरि शंकर पटेल के विरुद्ध क्या विवेचक महोदय इमानदारी से मुकदमे में 4 सीट न्यायालय में दाखिल करते हैं बड़ा सवाल है।

Click