वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन योजना के लिए आवेदन मांगे गए

29
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा— जनपद के वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन योजना हेतु 20 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशन हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उक्त योजना अन्तर्गत आवेदनकर्ता सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी/जिला सूचना अधिकारी से आवेदन-पत्र प्रस्तुत/ अग्रसारित कराकर संस्कृति निदेशालय उ0प्र0 नवम् तल जवाहर भवन लखनऊ में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 20 जुलाई है। अपूर्ण एवं प्राधिकृत अधिकारी की संस्तुति रहित एवं विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही होगा।

जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन रू0 2000/- प्रतिमाह दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होंने सम्बन्धित कला, विधा/क्षेत्र में न्यूनतम दस वर्षों तक कला प्रदर्शन किया हो तथा जिनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो तथा आय रू0 24000/-प्रतिवर्ष से अधिक न हो। आय का प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्रमाणित होना चाहिए तथा आयु के प्रमाण पत्र हेतु हाई स्कूल का प्रमाण पत्र या मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र मान्य होगा। आवेदन प्रपत्र उपनिदेशक सूचना कार्यालय बांदा से प्राप्त कर सकते हैं।

Click