जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी व फरसा, पांच घायल

12

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ ( महोबा )। कोतवाली क्षेत्र के खोनरिया गांव में खेती के विवाद को लेकर कुल्हाड़ी और फरसा चले जिससे एक पक्ष से 5 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें महोबा जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है . पुलिस को तहरीर दे दी गई है जिस पर कार्यवाही की जा रही है
कोतवाली क्षेत्र के खोनरिया गांव में रिश्तों में ही खूनी संघर्ष हो गया . खेत पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी फरसा और कुल्हाड़ी चली इसमें लाल सिंह , रामेश्वर , भगवान दास राकेश व घासीराम घायल हो गए . रामेश्वर , लालसिंह और भगवानदास की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया .

घासीराम पुत्र बाबूलाल निवासी खोनरिया ने कुलपहाड़ कोतवाली में तहरीर देकर राजू व रवि करण पुत्र गण बिहारीलाल , पवन एवं निर्भय पुत्र रविकरण , हनुमत एवं सज्जन सिंह पुत्रगण राधाचरण , श्याम सिंह पुत्र थान सिंह तथा राधाचरण के खिलाफ मारपीट करने गाली गलौज करने व कुल्हाड़ी फरसे से जान से मारने का प्रयास का आरोप लगाया है . प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी .

Click