आज पर्यावरण दिवस के नाम पर करोड़ों पौधे प्रत्येक वर्ष की भांति लगाए जाएंगे

10
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

नेता अधिकारी और कुछ पर्यावरण के नाम पर अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले संगठन के लोग इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएंगे और फोटो खिंचवा कर अखबारों में भेजेंगे।

किंतु उन वृक्षों को लगाने के बाद कभी भी उन्हें देखने तक नहीं जाते हैं ।

वृक्ष लगाना बड़ी बात नहीं है बल्कि वृक्षों को संरक्षण देना बड़ी बात है। दास ने विगत वर्ष लगभग 200 वृक्ष सागौन के 100 गुलाब के फूल तथा 24 आम के कुछ नीम तथा तुलसी के लगाए थे। वे सभी संरक्षण पाने के कारण इस समय शोभायमान हो रहे हैं।

आप सभी से दास की प्रार्थना है कि वृक्ष लगाइए किंतु उनका संरक्षण अवश्य प्रदान कीजिए अन्यथा पाप लगता है।

दासानुदास ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास

Click