महिला स्वास्थ्य की प्राथमिकता को देखते हुए सदस्य राज्य महिला आयोग ने सीएचसी नरैनी का किया निरीक्षण

11

वैक्सिनेशन सेन्टर का किया निरीक्षण ।
● अनुपस्थिति कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश ।

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा:— उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता द्वारा जनपद बांदा के जनपद नरैनी ब्लॉक में संचालित सी एच सी मैं पहुंच कर निरीक्षण किया वैक्सीनेशन सेंटर में अत्यधिक भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग एवं मार्क्स के प्रयोग में कमियां दिखाई दी उनको तत्काल सुधारने के निर्देश दिये एवं स्टाफ को निर्देशित किया गया कि सरकार की मंशा के अनुरूप वैक्सीनेशन सेंटर स्वास्थ्य केंद्र को संचालित किया जाए और जनता को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएं साथ ही साथ अस्पताल में स्टाफ की अनुपस्थिति बिना किसी पूर्व सूचना के दिखाई दी जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए एवं जवाब संतोषजनक ना होने की स्थिति में लापरवाह स्टाफ के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी निरीक्षण के दौरान प्रभा गुप्ता ने बताया गया कि पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ऐतिहासिक मुफ्त टीकाकरण अभियान एवं प्रदेश में हमारे मुखिया योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अभूतपूर्व टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि कोरोनावायरस के संभावित तीसरी लहर से आम जनमानस को बचाया जा सके यह तभी संभव होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने दायित्वों का पालन करते हुए जल्द से जल्द टीकाकरण करा ले और अपने साथ-साथ समाज एवं देश की सुरक्षा में अपना योगदान दें ।

Click