आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, समक्ष राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी

13
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा:— विश्व जनसंख्या दिवस पर आज जिला महिला चिकित्सालय बाँदा में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन जिलाधिकारी बाँदा की पत्नी ने किया ।

गौरतलब है कि जिला महिला चिकित्सालय बाँदा में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन जिलाधिकारी बाँदा की पत्नी सीमा सिंह द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एन0डी0 शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व जनसंख्या पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जो कि 11 जुलाई से प्रारम्भ होकर 31 जुलाई तक जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में मनाया जा रहा है । आज विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय में किया गया है ।उन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का मुख्य कारण बढ़ती हुई जनसंख्या को स्थिर करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी,
समक्ष राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी ।
जिलाधिकारी बाँदा की पत्नी सीमा सिंह ने कहा कि देश वर्तमान समय मे कोविड जैसी महामारी से लड़ रहा है ।इस दौरान हमे महामारी से बचाव करते हुए परिवार नियोजन के साधनों को अपनाना है क्यों कि आज हमारे देश की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है । उन्होंने 38 नव दंपति को नई पहल किट का वितरण किया और कहा कि परिवार नियोजन के सम्बन्ध में अन्य जानकारी हेतु आशा बहु, ए0एन0एम0 या नजदीक चिकित्सालय से सम्पर्क कर सकते है ।
डॉ चारु गौतम महिला चिकित्साधिकारी महिला चिकित्सालय ने बताया कि आज चिकित्सालय में निम्न सेवाएं प्रदान की गई गई जिनमे आईयूसीडी-2, पीपीआईयूसीडी-3, अंतरा-13, छाया-4, माला एन-3 एवं 220 कण्डोम का वितरण किया गया है ।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 यू0बी0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ 0 आर0एन0 प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुसल यादव, डिविजनल एफ.पी.एल.एम.आई.एस मैनेजर अमृता राज , हेमन्त अवस्थी ममता संस्थान एवं आशा बहुएं तथा अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रमोद सिंह ने किया ।

Click