महराजगंज रायबरेली।
कोरोना काल में लोगो क़ी मदद क़ो आगे आये गुरुकुल महाविद्यालय परिवार के प्रबंधक एवं उनके परिजनों क़ी बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए कुत्सित मानसिकता के लोगो द्वारा फर्जी मुकदमेंबाजी एवं मनगढ़ंत आरोप लगा बदनाम करने क़ी व्यूहरचना रची जा रही। जिसके बारे में बोलते हुए रविवार क़ो महाविद्यालय की उपाध्यक्ष पूजा मिश्रा ने बताया कि प्रतिपक्षी रवींद्र दत्त मिश्रा व साथियों ने मेरे पैतृक आवास में तोड़फोड़, लूट पाट एवं उपद्रव किया जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने पर प्रतिफल स्वरूप मेरे व परिजनों पर कुबना पुल के पास गोली चलाने एवं लूट का मिथ्या आरोप लगा मुकदमा लिखवा दिया। जबकि सीसीटीवी फुटेज में मै व मेरे परिजन अपने लखनऊ स्थित आवास पर थे एवं अन्य लोगों के रायबरेली जिले से बाहर उन्नाव में होने के अन्य भी साक्ष्य मौजूद हैं। इसके बाद 16 जुलाई क़ो एक महिला से रास्ता रोकने क़ो लेकर हरिजन एक्ट में फंसाने का फर्जी शिकायती प्रपत्र कोतवाली पुलिस में दिया गया। जिसका मुकदमा पूर्व से ही रामकली पत्नी मुन्नी लाल बनाम रामकुमारी पत्नी गंगा विष्णु के मध्य चल रहा। इस प्रकरण में महिला मेरे विपक्षियों से मिल साजिशन फर्जी मुकदमें नामजद करा मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रही। इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष शशांक शेखर ने बताया क़ी विद्यालय क़ी छवि खराब करने एवं अपमानित करने के उद्देश्य से प्रतिपक्षियो द्वारा लगातार साक्ष्य रहित आरोप लगाए जा रहे। जिसकी प्रशासन से जांच क़ी जानी आवश्यक हैं।
इंसेट-
पेशबंदी में लिखवाया गया मुकदमा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से रूबरू महाविद्यालय की उपाध्यक्ष पूजा मिश्रा ने बताया कि मेरे व मेरे परिजनों पर पेशबंदी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।मुकदमा में जिस दिन व समय पर मेरे व मेरे परिजनों द्वारा घटना कारित दिखाई जा रही है, उस समय कुछ लोग लखनऊ व कुछ लोग उन्नाव में थे। जिसका सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य भी है। इस संबंध में महाविद्यालय की उपाध्यक्ष पूजा मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
कोतवाल रेखा सिंह की भूमिका भी है संदिग्ध
पत्रकारों से रूबरू होते हुए गुरुकुल महाविद्यालय की उपाध्यक्षा पूजा मिश्रा ने बताया कि पैतृक निवास पर तोड़फोड़ की हुई घटना पर कोतवाल रेखा सिंह द्वारा टालमटोल किए जाने पर उन्होंने एसपी श्लोक कुमार से मिलकर सारी घटना बताई जिस पर एस पी श्लोक कुमार की फटकार के बाद तीसरे दिन कोतवाल रेखा सिंह को मुकदमा दर्ज करना पड़ा जिससे खिन्न होकर उन्होंने विपक्षियों के साथ मिलकर दूसरे दिन फर्जी आरोपों पर हम सभी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट