शालीनता की प्रतिमूर्ति एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. सिद्धि नाथ शुक्ला

9

(अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने चित्र पर पुष्पार्चन करके अर्पित किया श्रद्धासुमन)

प्रतापगढ़। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डा सिद्धिनाथ शुक्ला के शहर के दहिलामऊ स्थित कैवल्य कुटीर निवास पर आयोजित त्रयोदशाह संस्कार के अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं एवं परिजनों ने उनके चित्र पर पुष्पार्चन करके श्रद्धासुमन अर्पित किया।

परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन ने डा सिद्धिनाथ शुक्ला को शालीनता की प्रतिमूर्ति एवं बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि उन्होंने आजीवन समाज के हित के लिए संघर्ष किया है। ब्राह्मणों के संगठन अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के माध्यम से राष्ट्र के ब्राह्मणों को एकता सूत्र में बांधने एवं सुसंस्कारित करने के प्रयास में कोई कसर नहीं उठा रखी। वे अनुशासनपसंद व सरल स्वभाव के स्वाभिमानी युगपुरुष थे। उनका सामाजिक जीवन सदैव अनुकरणीय रहेगा।

उल्लेखनीय है कि सहकारिता विभाग में एडीसीओ के पद पर रहकर उन्होंने बड़ी ईमानदारी से जनमानस की सेवा किया। सेवानिवृत्त होने के पश्चात जहां, उन्होंने एक अधिवक्ता के रूप में वादकारियों को न्याय दिलाने में सराहनीय भूमिका निभाई, वहीं उनका एक आयुर्वेदिक योग्य चिकित्सक के रूप में भी गरीबों की सेवा करने का जज्बा सदैव चर्चा में रहा है।
वे जनपद प्रतापगढ़ के ब्लॉक बेलखरनाथ के ग्राम महोखरी के मूल निवासी आयुर्वेदाचार्य पंडित भोलानाथ शुक्ला के जेष्ठ पुत्र थे। उनकी पचासी वर्षीय जीवन यात्रा संघर्षों की रही है। उनके जीवनकाल के इतिहास में 25 जुलाई का दिन सदैव उल्लेखनीय रहेगा। यह संयोग ही कहा जाएगा कि 25 जुलाई, 1936 में उनका जन्म हुआ था और 25 जुलाई 2021 को उनकी मृत्यु हुई।

श्रद्धेय डा सिद्धिनाथ शुक्ला को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष परशुराम उपाध्याय सुमन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, प्रवक्ता सुरेश संभव, कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य विधि देव शुक्ला, अयोध्या प्रसाद तिवारी, दिवाकर दिग्गज सहित परिषद के जिला अध्यक्ष इंजीनियर ओमप्रकाश पांडेय गुड्डू व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ श्याम शंकर शुक्ला श्याम, अरविंद मिश्र, गिरवर पांडेय, धीरज उपाध्याय,जगदीश पांडेय, अवधेश उपाध्याय के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिभुवन नाथ शुक्ला, लखनऊ से पधारे रेलवे विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर ए के मित्तल, एस‌ सी जोशी, सुरेंद्र पाल, एवं सरदार पपेंद्र सिंह, इंजीनियर राजेश शुक्ला, राजीव कुमार शुक्ला (आईएएस), मनकेश्वर ओझा, आर्यन शुक्ला,हरिकेश मिश्र, राकेश शुक्ला, दिनेश मिश्र, रूद्र कुमार शुक्ला,रोहित शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता जगदंबा प्रसाद मिश्र, राजपति पांडेय, जिला बार अध्यक्ष महीप सिंह, रामसमुझ तिवारी,भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह जरियारी, रविशंकर मिश्रा, त्रिभुवन सिंह, दुर्गा मणि राय, राकेश सिंह, परिवारीजन व रिश्तेदार आदि प्रमुख रहे।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Click