बारात घर बना शराबियों का अड्डा, मिनी सचिवालय बना मिनी शौचालय

262


अमावां(रायबरेली) अमावां ब्लॉक के सोथी गांव में मिनी सचिवालय की दशा बद से बदतर है। ग्रामीणों की माने तो इस सचिवालय में बनने के बाद आज तक कोई मीटिंग तो नही हुई लेकिन गांव के जानवरों के रुकने की सराय और मिनी शौचालय जरूर बन गया। इस सचिवालय में ग्राम सभा से जुड़े कोई कार्य तो आजतक नही हुए।यहां तक कि सचिवालय तक जाने का रास्ता तक नही बनवाया गया और कमरों में लगे सरकारी पंखों के साथ खिलवाड़ कर दिया गया। अमावां ब्लॉक के अधिकतर ग्राम सभाओं में जहां मिनी सचिवालय और सरकारी इमारते है उनके साथ मात्र मजाक ही किया जाता है। बारात घर सोथी तो शराबियों और जुवारियों का अड्डा बन गया है। मौके पर दो शराबी दारू पीते मिले। इस बारात घर मे आजतक कोई बारात तो रुकी नही लेकिन जुआरी और शराबियों को व्यवस्था मिल गयी वह भी सरकार की तरफ से मुफ्त मे। इन इमारतों में दरवाजा और बाकी का सामान टूटा पड़ा है लेकिन देखने वाला कोई नही है। इन बिल्डिंगों की दशा के बाबत ग्राम सभा के ग्राम पंचायत अधिकारी अतीक अहमद से पूंछे जाने पर ये पता चला कि इन बिल्डिंगों का नवीनीकरण होना है। ए डी ओ पंचायत सईद अहमद ने बताया कि बिल्डिंगों की इस दशा के विषय मे कुछ पता नही है और कुछ के नवीनीकरण होने है। किसी भी लापरवाही के लिए संबंधित लोगो पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

अनुज मौर्य मनीष रिपोर्ट

Click