आरक्षण बचाओ यात्रा में दिखा कांग्रेसियों का दम

68

कौशांबी। मौजूदा केंद्र की सरकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान से छेड़छाड़ कर आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है इसके विरोध में अब समाज को उतरना होगा उक्त बातें आरक्षण बचाओ यात्रा की अगुवाई कर रहे कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने किया।

इस मौके पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी प्रदीप नरवल ने कहा कि अब समाज को मुखर होकर अपनी आरक्षण की लड़ाई को लड़ना होगा अनुसूचित जाति जनजाति की इस अधिकार को बचाने के लिए कांग्रेश पार्टी ने अभियान शुरू किया है। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने बताया कि गोरखपुर से शुरू हुई आरक्षण बचाओ यात्रा के सातवें दिन सोमवार को यह जिले के सैनी चौराहे पहुंची है जोकि 11 जिलों की यात्रा तय करेगी। के पर बोलते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही संविधान की रक्षा के लिए काम किया है। आयोजित बैठक का संयोजन व संचालन पूर्व विधायक राम सजीवन निर्मल ने किया। यात्रा के पहुंचने पर कांग्रेसियों ने इस का भव्य स्वागत किया।  इस मौके पर प्रमुख रूप से अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महासचिव महेंद्र बौद्ध, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष अतुल योगी, विष्णु दत्त ओझा, वेद प्रकाश पांडे जितेद्र शर्मा, संतोष शुक्ला, मोहम्मद शफीक, विनोद चौधरी, कमलेश श्रीवास्तव, मो. गुलाम सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी जन मौजूद रहे।

Click