एसपी ने 10 नए थानेदारों को दी थानों की कमान, कौन हैं वो नए थानेदार

370

रायबरेली-अब रायबरेली जनपद में नये थानेदारों के हाथ में जिले की मकमान पुलिस अधीक्षक ने दी है, जिनके सामने अब कानून व्यवस्था चुनौती है। 10 इंस्पेक्टरों को बीती रात उनके थानों की पुलिस अधीक्षक ने जिम्मेदारी सौपी,जिसमे ऐसा माना जा रहा हैं कि रविवार के दिन थानों का चार्ज सभी निरीक्षक सँभालेंगे।आगामी चुनाव के मद्देनजर रायबरेली सहित पांच से अधिक जिलों में 115 इंस्पेक्टरों के तबादले अलग-अलग जनपदों में हुए, जिनमें आधा दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर रायबरेली के थे।
एस पी श्लोक कुमार ने सभी इंस्पेक्टरों को रिलीव कर दिया है। इसके बाद गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर जिले के कप्तानों ने अपने यहां से इंस्पेक्टरों को रिलीव कर दिया है। एसपी ने एएसपी के साथ घंटों मंथन किया था, जिसके बाद इंस्पेक्टरों की तीन लिस्ट बनाई गई थी जिसके आधार पर 10 निरीक्षको को थाने की कमान सौपी हैं

नए थानेदार कहा लेंगे चार्ज

1- निरीक्षक राघवन सिंह बनाए गए सदर कोतवाली प्रभारी
2-निरीक्षक राजेश कुमार सिंह बने लालगंज कोतवाली प्रभारी
3-निरीक्षक जगदीश यादव बने बछरावां थानाध्यक्ष
4-निरीक्षक यशकांत सिंह बने भदोखर थानाध्यक्ष
5- निरीक्षक उरेश सिंह बने हरचंदपुर थानाध्यक्ष
6- निरीक्षक इंद्रपाल सिंह को लालगंज कोतवाली से हटाकर दी गई सरेनी कोतवाली की कमान
7- निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी को मिल एरिया से भेजा गया जगतपुर
8- निरीक्षक विनय कुमार सिंह को हरचंदपुर से भेजा गया मिल एरिया थाना
9- निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह जगतपुर से हटाकर भेजे गए अपराध शाखा
10-निरीक्षक यशवंत कुमार यादव को भदोखर से हटाकर बनाया गया प्रभारी निरीक्षक आर टी सी ।

वही आपको बताते चले गैर जनपद ट्रांसफर हुए इंस्पेक्टर में अतुल कुमार सिंह,अनिल कुमार सिंह,राकेश सिंह स्थानांतरण पर उन्हें पुलिस अधीक्षक ने कार्यमुक्त कर दिया है।

सभी निरीक्षक करेंगे निष्पक्षता से काम

बातचीत में पुलिस अधीक्षक ने रिपोर्ट्स टुडे को बताया कि नए निरीक्षकों को ये निर्देशित किया हैं कि जो भी फरियादी थाने में प्राथना पत्र लेकर आए उसकी समस्याओं को प्रमुखता और सरलता सुने ,नियमानुसार जो कार्यवाही करनी हो वो कार्यवाही करे ,बुजुर्ग फरियादियो का विशेष ध्यान दिया जाए।

फिलहाल नए थानेदारों का कैसा रहेगा अपने क्षेत्र की जनता के लिए कार्य ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click