गोलाबाजार रेलवे फाटक के बगल गांजे की बिक्री की चल रही अवैध दुकान

18

▪️ पुलिस की मिलीभगत से अवैध गांजे के बिक्री में संलिप्त है एक युवक

बीकापुर/ अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र गोला बाजार रेलवे फाटक के बगल के•के•ए•डी•इंटर कॉलेज के निकट मादक द्रव्य गांजे का अवैध कारोबार बीकापुर पुलिस के संरक्षण में खूब जमकर फल फूल रहा है । जिसके मकड़जाल में फंसकर छात्र युवाओं की जिंदगी चौपट हो रही है।सबसे मजे की बात तो यह है कि जहां एक और प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थाओं की दीवारों पर धूम्रपान को लेकर बड़े-बड़े स्लोगन और जुर्माने का प्रावधान उल्लिखित करा दिया है वहीं दूसरी ओर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के गोला बाजार रेलवे फाटक के निकट गुमटी पर हो रहा अवैध गांजे का अवैध कारोबार प्रदेश सरकार के उस दावे को ठेंगा दिखा रहा है।बताते चलें कि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के के के डी इंटर कॉलेज के पास एक चाय, पान की गुमटी पर अवैध गांजे का कारोबार इलाकाई पुलिस के संरक्षण में खूब जमकर फल फूल रहा है।इस अवैध कारोबार के चक्कर में फस कर तमाम छात्रों जिंदगियां चौपट हो रही हैं मात्र 5 ग्राम गांजा की पुड़िया की कीमत 80 से 100 रुपए तक कारोबारी युवक द्वारा वसूल आजा जिसके पीछे पुलिस की जबरदस्त मिलीभगत है और कोतवाली के प्रभारी से लेकर बीट प्रभारी और संबंधित सिपाहियों तक की जेब गर्म हो रही है।अब देखना है पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी क्या इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगा पाएंगे अथवा अपने मातहतों पर क्या कार्यवाही करेंगे। फिलहाल यह तो भविष्य के गर्त में है।ऐसे में सवाल उठता है की बाजार में क्या इतनी मात्रा में गांजे की खपत है या कहीं कोई बड़ा तस्कर गांजे की आपूर्ति के लिए इस बाजार का उपयोग कर रहा है।अयोध्या जनपद में मद्यपान निषेध विभाग भी है. मगर अब तक इस अवैध कारोबार को रोकने में विभाग अक्षम साबित हो रहा है।

मनोज कुमार तिवारी रिपोर्ट

Click