वाराणसी
भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 65वीं पुण्यतिथि दलित फ़ाउंडेशन की ओर से सोमवार को महा परिनिर्वाण दिवस ‘रक्त बंधुता’ के रूप में में श्रद्धा से मनाई गई। इस अवसर पर पांडेयपुर स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में दलित फ़ाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें पीड़ित मानवता की सेवा के जज्बे के साथ अनुयायियों गणेश प्रसाद शर्मा, मनोज कुमार राठौर, रमेश प्रसाद, अमलेश, पांचू कुमार, अनूप कुमार, डा. गोरखनाथ, विकास गुप्ता, विनोद कुमार, शैलेंद्र कुमार, भानू विश्वकर्मा, सुजीत कुमार, जय संतोष, विनीत कुमार आदि लोगों ने रक्तदान किया।
इसके पहले फ़ाउंडेशन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, डा. अजय पटेल, सेवालाल, अनिल पटेल, पूनम, पुष्पा, माधुरी, महेश, लक्ष्मण, मोहन, आदि लोग आराजीलाईन के मेहदीगंज गाँव में सर्वहारा वर्ग के मसीहा के रूप में बाबा साहब को याद करते हुए हुए श्रद्धांजलि दी और बाबा साहब को श्रद्धा पूर्वक नमन् करते हुए उत्साह से रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने रक्तदान के लिए बढ़ाए हाथ
शिविर का उद्घाटन आराजी लाईन ब्लाक के मेहदीगंज गाँव निवासी सातवीं बार रक्तदान कर रहे गणेश शर्मा और चौथी बार रक्तदान कर रहे मनोज कुमार राठौर उर्फ़ डबलू ने संयुक्त रूप से डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक इस शिविर के दौरान 15 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर दलित फ़ाउंडेशन की वरिष्ठ कार्यकर्ता सुमन देवी, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, साधना गुप्ता, रेनू, जीरा, नीशा, आकांक्षा, लक्ष्मीना, अनीता आदि मौजूद रहे।
राजकुमार गुप्ता रिपोर्ट