रायबरेली-चेन स्नेचिंग का मामला तो आए दिन आप पढ़ते रहते ही हैं लेकिन इस वक्त शहर व शहर क्षेत्र से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रो में एक ऐसा मामला अनोखा मामला चैन स्नैचिंग का निकल कर सामने आया है जो बेहद चौंकाने वाला है अब आप सोच रहे होंगे की चैन स्नैचिंग में कौन सा नयाअनोखा मामला हो सकता है तो हम आपको बताते चलें इस वक्त अंतर्जनपदीय चैन स्नैचिंग गैंग का एक गिरोह रायबरेली शहर व शहर से जुड़े हुए ग्रामीण अंचलों में चैन स्नैचिंग की नई तरकीब निकाले हुए हैं सबसे पहले चैन स्नैचर का एक सदस्य दुकान पर जा कर सामान का बहाना करते हुए दुकानदार से समान मांगता हैं और जो महिलाएं दुकान पर खड़ी होती हैं उनकी रेकी करता है रेकी में वो ये देखता हैं कि कौन सी महिला ने सोने के आभूषण पहन रखे हैं रेकी करने के बाद जब चैन स्नैचर अपने टारगेट को पॉइंट कर लेता है और देखते ही देखते कुछ ही पलों में जो महिला सोने के आभूषण पहने होती हैं उसके आभूषण को खींच कर अपने पहले से मौजूद बाइक स्टार्ट करें साथी के साथ फरार हो जाता है विगत दिनों हुई घटनाओं पर पुलिस अधीक्षक ने सीओ सिटी वन्दना सिंह को जिम्मेदारी होते हुए उनके सर्किल क्षेत्र में टीमें गठित करने व जल्द से जल्द ऐसे गिरोह को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने का आदेश जारी किया हैं जिस पर सीओ सिटी वन्दना सिंह ने अपने सर्किल क्षेत्र में एसओजी टीम के साथ क्षेत्रीय पुलिस को भी हर पॉइंट हर चप्पे पर निगरानी रखने का आदेश जारी कर दिया और सूत्रों की माने तो अपराधियों के लगभग करीब सीओ सिटी वन्दना सिंह पहुंच भी गई हैं आपको बताते चलें घटना जहां पर पूर्व हुई थी वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों से चैन स्नैचर की फुटैज पुलिस टीम को मिली है जिसमें चैन स्नैचर गैंग के चेहरे साफ दिख रहे हैं और किस तरह उन्होंने घटना को अंजाम दिया यह भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है सीओ सिटी में बताया कि वह बहुत जल्द चैन स्नैचर के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट