पोलिंग बूथों का पुलिस महानिरीक्षक ने किया निरीक्षण

10

मौदहा हमीरपुर। विधानसभा चुनावों की अधिसूचना जारी होने के बाद निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज चित्रकूट धाम मंडल के पुलिस महानिरीक्षक एस के भगत तथा पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कमलेश कुमार दीक्षित ने कस्बे के नेशनल इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ तथा नारायच गांव स्थित पोलिंग बूथ का गहनता से निरीक्षण किया और साथ में जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये।


अवगत हो कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के पश्चात पुलिस के आला अधिकारी चुनावों को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं,और समय-समय पर जनपद के सभी पोलिंग बूथों का गहनता से निरीक्षण भी कर रहे हैं। हालांकि जनपद पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स के साथ जनपद के सभी संवेदनशील/अतिसंवेदनशील श्रेणी के पोलिंग बूथों में फ्लैग मार्च कर विधानसभा चुनावों को भय मुक्त तथा कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने का संदेश भी दे रही है। ऐसे में आज पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल तथा पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने मंडल के संवेदनशील कस्बे का निरीक्षण कर संम्बंधितों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये। पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने से पूर्व पुलिस महानिरीक्षक द्वारा कोतवाली मौदहा का भी निरीक्षण किया गया, जहां पर उन्होंने सभी संवेदनशील/अतिसंवेदनशील श्रेणी में आने वाले बूथों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इसके बाद वह कस्बे के नेशनल इंटर कॉलेज स्थित पोलिंग बूथ पर पहुंचे जहां पर कालेज के प्रधानाचार्य कौशल किशोर दिहौलिया से बूथ संबंधी जानकारी लेते हुए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस दौरान पत्रकार वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी लोग भयमुक्त होकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और उन्होंने चुनावों में खलल डालने वाले अराजक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि यदि किसी ने चुनाव में कोई खलल पैदा की तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह, कोतवाली प्रभारी पवन कुमार पटेल सहित सभी अधीनस्थ मौजूद रहे।

एमडी प्रजापति रिपोर्ट

Click