सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर

72

रायबरेली- वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए गायत्री परिवार के सहयोग से सुभाष चन्द्र बोस की 126 वी पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 7 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। रक्त दान से पहले सीएमएस नीता साहू,डॉ बीरबल, जे के लाल ,डॉक्टर अल्ताफ ,डॉक्टर सिंह व चीफ फार्मेसिस्ट राजेश सिंह द्वारा सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।

मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें:

गायत्री परिवार के सदस्यों ने कहा कि सभी युवाओं को रक्तदान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद होने के साथ रक्तदाता कार्ड प्राप्त करने से भविष्य में अपने या परिवार के लिए भी जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा रक्तदान से कमजोरी आती है, इस मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें, क्योंकि रक्तदान से रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होंने आम लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील भी की.

7 लोगों ने किया रक्तदान:

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में गायत्री परिवार के रक्तदान करने वालो में राजेश कुमार द्विवेदी, सुधांशु कुमार त्रिपाठी, सतीश कुमार रविंद्र तिवारी, विजय पाल सिंह ,दिलीप कुमार ,किशन प्रकाश सिंह ने रक्तदान किया।

स्वयंसेवी संस्थाओं का लिया जाएगा सहयोग

जिला अस्पताल सीएमएस नीता साहू ने बताया कि अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए। ताकि रक्त अधिकोषो में रक्त की उपलब्धता बनी रहे वह थैलेसीमिया के मरीजों को आवश्यकतानुसार रक्त उपलब्ध कराई जा सके। इस कार्य में जिला स्थित पुलिस लाइन, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनसीसी, एनएसएस, जनप्रतिनिधि, सरकारी और निजी बैंक का सहयोग लिया जाएगा। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि ब्लड डोनेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के संबंधित आवश्यक एहतियात अनिवार्य रूप से बरती जाए ताकि दोनों के संक्रमण से एक्सपोज होने से बचाया जा सके।

रक्त दान के क्या है नियम

• 18 साल से 65 साल के लोग रक्तदान कर सकते हैं ।

• 45 किलोग्राम वजन के लोग 350 मिलीलीटर एवं 55 किलोग्राम से ऊपर वजन के लोग 450 मिलीलीटर खून दान कर सकते हैं।

• 12.50 ग्राम हेमोग्लोबिन या इससे अधिक होने पर ही रक्तदान संभव है।

• एड्स, उच्च रक्तचाप, अत्यधिक मधुमेह एवं थेलेसीमिया जैसे अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित लोग रक्तदान नहीं कर सकते हैं ।

• रक्तदाता का वजन 45 किलोग्राम से कम ना हो।

• खून देने से 24 घंटे पहले से ही शराब, धूम्रपान और तम्बाकू का सेवन ना करें।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click