स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाना: सिटी मजिस्ट्रेट

8

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

रायबरेली। जनपद रायबरेली में 23 फरवरी 2022 को होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में सबसे अधिक मतदान कराने के लिए स्वीप कार्यक्रम पूरे जनपद में सभी के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। सुपर मार्केट रायबरेली में माधव सेवा संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मतदाता जागरूकता बाइक रैली को सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा एवं विधानसभा सदर प्रभारी स्वीप नोडल एसडीएम कार्तिकेय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद में बुजुर्ग, युवा, महिला और दिव्यांग जन मिलकर मतदान करें और अपने परिवारी जनों को मतदान के लिए प्रेरित करें तभी जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ सकेगा। इसमें स्वयंसेवी संस्था और व्यापार मंडल की सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओंकार राणा तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। माधव सेवा संस्थान की अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी ने कहा कि हमारी संस्था गांव-गांव घर-घर आम मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करेगी जिसमें राजकुमारी सिंह, बबीता शुक्ला, शबनम जहां, सूरज सिंह, विवेक मिश्रा द्वारा अपनी टीम के साथ सहयोग किया जा रहा है।

मतदाता जागरुकता बाइक रेली का संचालन एवं संयोजन स्वीप सहयोगी एस0एस0 पाण्डेय द्वारा किया गया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click