बोरवेल में गिरी गाय को ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड टीम ने निकाला

25


लालगंज(रायबरेली)सरेनी!थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काल्हीगांव में रविवार को फायर सर्विस टीम व ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद लगभग 50 फीट गहरे कच्चे बोरवेल से एक गाय को सकुशल बाहर निकाला गया!उल्लेखनीय है कि निरंतर दो दिनों से गांव से सटे बोरवेल में गाय गिरने से ग्रामीणों में बोरवेल के स्वामी के प्रति खासी नाराजगी है!ग्रामीणों का कहना है कि बोरवेल बिल्कुल निष्प्रयोज्य है बावजूद सुरक्षा की दृष्टिकोण से अभी तक इसको भराया नहीं गया है,जिससे कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है!बार-बार कहने के बावजूद भी मौत रुपी बोरवेल को समतल नहीं कराया जा रहा है!वहीं दो दिनों से लगातार फायर सर्विस को गांव पहुंचकर कडी मशक्कत करनी पड रही है!बताते चलें कि ग्रामीणों के सहयोग से फायर सर्विस टीम द्वारा सकुशल गाय को सुरक्षित निकाल लिया गया,हालांकि बोरवेल को न पाटे जाने से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पहले फायर सर्विस टीम को गाय निकालने से मना किया गया लेकिन फायर सर्विस टीम द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक सरेनी को फोन के माध्यम से मामले से अवगत कराया गया और थाना प्रभारी निरीक्षक के संतोषजनक आश्वासन के बाद ग्रामीणों की मदद से फायर सर्विस टीम ने मौत रूपी कुएं में गिरी गाय को सकुशल बाहर निकाला!

रिपोर्ट- संदीप कुमार

Click