उड़नदस्ता टीम ने वाहन जांच में 1,97,200 रुपये जब्त कराए

8

प्रतापगढ़। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, निर्विघ्न, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उदेदश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल द्वारा पूर्व में उड़नदस्ता टीम के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक के दौरान कड़े निर्देश दिये गये गये थे विधानसभा क्षेत्रों में आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी करायी जाये और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाये। जिलाधिकारी के कड़े तेवर के दृष्टिग्त आज विधानसभा क्षेत्र कुण्डा में उड़नदस्ता प्रथम के मजिस्ट्रेट विजय सिंह द्वारा लेहदरी पुल थाना नवाबगंज के पास वाहन जांच के दौरान रंजीत पटेल निवासी पट्टी के पास से 77500 रूपये, नौसाद आलम निवासी कुण्डा के पास से रूपये 60000 एवं मुकेश मौर्या निवासी सलोन रायबरेली के पास 59700 रूपये बरामद किये गये। सम्बन्धित व्यक्तियों के पास कोई कागजात न होने व चुनाव में दुरूप्रयोग के दृष्टिगत उसे जब्त कर सम्बन्धित मजिस्ट्रेट द्वारा कोषागार कार्यालय के डबल लॉक में जमा करा दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त उड़नदस्ता टीमों को निर्देशित किया है कि विधानसभावार क्षेत्रों में वाहनों के चेकिंग बहुत ही गम्भीरता के साथ की जाये जिससे निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Click