मौदहा हमीरपुर।
वही सरकार में भागीदारी करेगा और आपके क्षेत्र का विकास भी उसी पर निर्भर होगा
हमीरपुर सदर विधानसभा में मौदहा क्षेत्र सम्मिलित है जिसमें 159855 मतदाता हैं हमारी सभी से गुजारिश है कि वह पहले मतदान बाद में दूसरा काम यदि इस सूत्र को अपना लिया तो ज्यादा से ज्यादा मतदान कर हम अपने परिपक्वता का परिचय देंगे और लोकतंत्र की मजबूती और देशभक्ति की नई मिसाल पेश करेंगे
मौदहा कस्बे के चौधरना जामा मस्जिद के पेश इमाम अताउरहमान क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह कल सबसे पहले मतदान कर अपना कर्तव्य निभाएं यदि हम अपने घरों से महिलाओं बूढ़े बुजुर्गों सहित उनका मतदान करा देते हैं तो हमारे कस्बे का भी मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और इससे अपना मनपसंद प्रत्याशी चुनने में सहयोगी बनेंगे।
फोटो- मौलानाअताउरहमान
यहां के कम्हरिया मार्ग स्थित मदरसा शेख अब्दुल कादिर जिलानी के मौलाना आसिम साहब ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वह हर हालत में इस सुनहरे अवसर को हाथ से न जाने पाये कल होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान में हिस्सा लें कोई भी भाई ऐसा ना रह पाए जो मतदान करने से वंचित हो जाए समय से पहुंचे अगर लाइनें भी लंबी हो तो इंतजार करें लेकिन मतदान जरूर करें मतदान ना कर और बाद के प्रत्याशियों और विकास ना होने की बात कहना उसके लिए बेईमानी होगी जो वोट डालने ही नहीं गया ।
फोटो- मौलाना मोहम्मद आसिफ
क्षेत्र के जाने-माने महंत श्री श्री 108 महंत बजरंग दास जो सिजनौडा के निकट स्थित बजरंग धाम के महंत हैं और वह कई अन्य मंदिरों की भी देख रेख करते है। उन्होंने जनमानस से अपील की है कि कल होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदान कर देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए अपने मन के प्रतिनिधि चुनने का यह सुनहरा अवसर हाथ से न जाने दें अधिक मतदान करें लोकतंत्र को मजबूत करें भयमुक्त होकर चुनाव में भाग ले यह भी एक महायज्ञ है।
फोटो – स्वामी बजरंग दास जी