84 वर्षीय सास बहुओं व नत बहुओं के साथ पहुंचीं मतदान करने

25

कुलपहाड ( महोबा )

जिसके ससुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हों और जिसके पति लोकतंत्र सेनानी रहे हों भला उससे ज्यादा लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व की महत्ता को कौन समझ सकता है। जिले की चरखारी विधानसभा के कुलपहाड नगर में ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब 84 वर्षीया मुन्नी देवी अग्रवाल अपनी बहुओं सरिता , सीमा , संगीता व नत बहुओं रुचि और मिल्की को लेकर मतदान के लिए जनतंत्र इंटर जा पहुंची।
नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बालगोविंद अग्रवाल की पुत्रवधू मुन्नी देवी अग्रवाल पैदल चलने में असमर्थ हैं इसके बावजूद उन्होंने हौसला जुटाया और अपने बेटे , बहुओं , नत बहुओं व नातियों के साथ जनतंत्र इंटर कालेज जा पहुंची। मुन्नी देवी को बूथ पर मौजूद कर्मियों ने व्हील चेयर से अंदर ले जाकर मतदान कराया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click