अयोध्या:——-
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
(बसपा महासचिव सतीशचंद्र मिश्र ने कहा कि भाजपा ने राम के नाम पर अयोध्या को केवल ठगने का काम किया है )
बसपा महासचिव सतीशचंद्र मिश्र ने कहा कि भाजपा ने राम के नाम पर अयोध्या को केवल ठगने का काम किया है।अयोध्या के बीकापुर विधानसभा के कैंट स्थित बालासराय के मैदान में जनसभा करने पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भाजपा व सपा पर जमकर हमला कियाlउन्होंने कहा कि प्रदेश में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। जो लोग बहुजन समाज पार्टी को कम आंक रहे हैं उनको बहुत बड़ा झटका लगने वाला है।सपा व भाजपा दोनों दलित विरोधी हैंl
बसपा महासचिव सतीश मिश्र को कार्यकर्ताओं ने गदा भेट कर कुशासन को समाप्त करने की मांग की
बसपा महासचिव सतीश मिश्र को कार्यकर्ताओं ने गदा भेट कर कुशासन को समाप्त करने की मांग की
प्रदेश में पांचवी बार मायावती को मुख्यमंत्री बनाने जा रही हैं।बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बुधवार को कहा कि तीन चरण का मतदान हो चुका है।आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है।तीन चरणों की चुनाव के बाद बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में एकतरफा मतदान हो रहा है। पूरा प्रदेश प्रदेश में कानून का राज स्थापित करवाना चाह रहा है। किसान का हक उसको मिले, महिलाएं सुरक्षित हो, बेरोजगारों को रोजगार मिले, इसके लिए जनता एक बार फिर प्रदेश में पांचवी बार मायावती को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है।
*बसपा महासचिव को सुनने को जुटी भीड़
बसपा महासचिव को सुनने को जुटी भीड़
भाजपा ने अयोध्या को बहुत धोखा दिया, राम के नाम पर वोट मांगने का काम किया*
अयोध्या में जितनी भी पांच सीटें हैं सब बसपा को मिलने जा रही है।भाजपा ने अयोध्या को बहुत धोखा दिया है। राम के नाम पर वोट मांगने का काम किया है इसके अलावा कुछ नहीं किया। अयोध्या के लोग भी यह जान ले उनके साथ धोखा हुआ है और वह भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएं जिससे यूपी में सुशासन का राज फिर से हो सके और गरीबों के चेहरों पर मुस्कान आ सकेl इससे पहले पूर्वांचल के नेता करुणाकर पांडेय व बीकापुर प्रत्याशी सुनील पाठक आदि ने बसपा महासचिव का जोरदार स्वागत कियाlबसपा महासचिव से मंत्रणा करते करुणाकर पांडेय।बसपा महासचिव से मंत्रणा करते करुणाकर पांडेय
*सपा- भाजपा की नीतियों में कोई अंतर नहीं, इनकी सरकारों में दलितों – पिछड़ों का शोषण*
सतीश चंद्र मिश्रा ने सपा और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा और भाजपा की नीतियों में कोई अंतर नहीं है।इनकी सरकारों में दलित और पिछड़ों का शोषण हुआ है।महिलाओं को उनका हक और सुरक्षा नही मिली है।भाजपा सरकार में किसान परेशान है उनकी खड़ी फसलों को आवारा पशु चर जा रहे हैं।पिछले 5 सालों में युवाओ को बेरोज़गारी का सामना करना पड़ा है।बीकापुर से प्रत्याशी सुनील पाठक ने कहा कि बीकापुर की जनता का जन समर्थन देखकर यही प्रतीत हो रहा है कि जनता इस बार बहन जी के साथ हैl
बसपा महासचिव सतीश मिश्र ने सपा-भाजपा पर हमला किया
Click