महोबा के दो छात्र यूक्रेन से लौटे, दो फंसे, परिवारीजन चिंतित

9

राकेश कुमार अग्रवाल , महोबा
महोबा जिले के कस्बा पनवाड़ी के चिकित्सक डॉ. मंगल सिंह महान का बेटा अंकुश महान और उनके ही परिवार के अजय महान के बेटा तरंग गुरुवार को अपने घर पहुंच गए। जिससे परिजनों की जान में जान आ गई।
महोबा जिले के कस्बा पनवाड़ी के चार छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। जिसमें दो छात्र घर आ गए हैं। उनके परिजनों ने राहत की सांस ली। वहीं दो छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। जिनके परिजन उनसे फोन पर लगातार बात कर रहे हैं।
वहीं पनवाड़ी प्रधान संजय द्विवेदी का पुत्र राज द्विवेदी और शिक्षक मनोज के पुत्र सुमित राजपूत अभी भी कीव में फंसे हुए हैं।
पनवाड़ी प्रधान ने बताया कि उनका बेटा कीव में एक पूर्व सैनिक के फ्लैट में है। वह पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन टेलीविजन पर खबरें देखकर बड़ा डर लग रहा है। परिजनों की चाहत है कि बस किसी तरह उनके बेटे घर वापस आ जाएं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सभी छात्रों को सुरक्षित वापस लाने का प्रबंध करे।

Click