लालगंज(रायबरेली)सरेनी शहीद स्मारक सरेनी ट्रस्ट के तत्वावधान में स्मारक परिसर में”फाग महोत्सव” का आयोजन किया गया।शुरुआत मदईखेड़ा फाग टीम के प्रमुख महेश त्रिवेदी की ओर से सुनाई गयी गणेश बन्दना से हुई।इसके उपरांत लखनापुर की टीम की ओर से पोप्पल व हरिकेश सिंह ने इन पंक्तियों के माध्यम से “फाग में शमा बाँधा-राम का नाम पियारा। संतो नदी बहै एक धारा।।सरेनी टीम की ओर से प्रस्तुत की गयी-“अवध मा राना भयो मरदाना” को भी खूब सराहा गया।लखनापुर गावँ की ओर से प्रस्तुत की गई श्रृंगार रस की इस फ़ाग पर भी श्रोता मन्त्र मुग्ध हुए-प्रेम नगर मत जाना मुसाफिर।ऊँचे शिखर ठिकाना।। फाग महोत्सव में आसपास की आधा दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर आल्हा गायक कलदारसिंह,ए. डी. ओ. पंचायत के.के.वर्मा,अनूप पाण्डेय, सत्यम शुक्ला, करुणाशंकर बाजपेयी, भगवतीबख्शसिंह, चन्द्रप्रकाश शुक्ला, राकेश दीक्षित, सर्वेशकुमार,संजयकुमार रमेशसिंह,हर्षितदीक्षित, पप्पूसिंह,गोबर्धन मौर्या आदि उपस्थित रहे।अंत में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार ने सभी का आभार ब्यक्त किया।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा