किसानों की बढी मुश्किलें लगभग पचास बीघे फसल जलकर नष्ट
लालगंज(रायबरेली)!तहसील क्षेत्र में मंगलवार को तखतखेडा मजरे तेजगांव गांव के पास जंगल में अज्ञात कारणों से आग लग गई,और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और हवा के बहाव के साथ ही आग का दायरा बढता गया और धीरे-धीरे आग ने लगभग 50 बीघे जंगल को अपनी आगोश में ले लिया!वहीं घटना की सूचना फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस को दी गई!वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने घंटों की कडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया!इस दौरान डायल 112 व प्रभारी निरीक्षक सरेनी इंद्रपाल सिंह सेंगर मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे!गनीमत रही कि इस दौरान आग की लपटें जंगल की जद में खडी फसलों तक नहीं पहुंची और किसानों का बृहद नुकसान होते-होते बचा!वहीं आगजनी में हिमांचल सिंह पुत्र बुद्ध देव सिंह निवासी तखतखेडा के दो बीघे सरसो की फसल आग की चपेट में आने से जलकर नष्ट हो गई!वहीं ग्रामीणों द्वारा आगजनी को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे!ग्रामीणों की मानें तो किसी ने बिजली विभाग को दोषी ठहराया तो किसी ने महुआ बिनने के लिए जलाए गए पत्तों से लगी आग की बात कही!लेकिन आखिरी तक आगजनी की प्रमुख वजह क्या रही स्पष्ट नहीं हो सकी!
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा