डीसीएम ट्रक वाहन में क्रूरतापूर्वक लदे 12 राशि गोवंश बरामद

22

*प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ दिनॉक 09.04.2022*
जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 श्री निकेत भारद्वाज मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गश्त करते हुए चेकिंग की जा रही थी कि कमौरा की तरफ सड़क के किनारे एक डीसीएम ट्रक को खड़ा कर उसमें से दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये । उक्त ट्रक को कब्जे में लेकर देखा गया तो उसने 12 अदद गोवंश क्रुरतापूर्वक बांध कर लादे गये थे । पुलिस द्वारा उन गोवंशों की रस्सीयों को खोला गया । इस संबंध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 218/22 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

*बरामदगी-*

01. 12 राशि गोवंश
02. एक डीसीएम ट्रक नम्बर यूपी 70 एक्स 9848

*पुलिस टीम-* उ0नि0 श्री निकेत भारद्वाज मय टीम थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़

Click