घर में लगी आग से दो मवेशी झुलसे

43

लालगंज रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के चिलौला गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई। गई आग की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक आग से घर के बाहर छप्पर के नीचे बंधे चार जानवरो में से दो की मौत वहीं दो जानवर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के चिलौला निवासी रंगनाथ पांडे के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई आग की तबाही से घर के बाहर बंधे चार जानवरो मे से दो गायो की जलकर मौत हो गई वही दो जानवर घायल हो गए। वहीं गायों को बचाने के चक्कर में घर मालिक व उनकी पत्नी रेखा पांडेय भी झुलस गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय लेखपाल मोहम्मद शोएब ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हर संभव मदद दिलाने की बात कही है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click