न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल लालगंज में धूमधाम से मनाया गया दुर्गाष्टमी पर्व

19

लालगंज(रायबरेली)!शनिवार को नगर के प्रतिष्ठित एवं शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रणी शैक्षिक संस्थान न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सुरेन्द्र सरस्वती नगर,लालगंज में नवरात्रि पर्व की अष्टमी तिथि के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ब्रम्हा, विष्णु,महेश,महिषासुर,मां दुर्गा, शेर तथा नंदी के स्वरूपों में महिषासुर वध नामक लघु नाटिका का मंचन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रज्ञा बाजपेई ने बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा की और मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला!उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं अमर,राजवीर,सार्थक,हर्ष, यशस्वी,प्रीती,अनोखी,अमन्या, साक्षी,पवन आदि ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाए एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे!

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click