ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

138

*बाबू भानु प्रताप सिंह स्मृति द्वार का हुआ लोकार्पण*
लालगंज रायबरेली। ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव व परीक्षाफल वितरण रंगारंग कार्यक्रम के बीच संपन्न हुआ नन्हे मुन्हे बच्चो ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सतरंगी छटा बिखेरी साथ ही कला का प्रदर्शन किया ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल के मुख्य द्वार बाबू भानु प्रताप सिंह स्मृति द्वार का लोकार्पण विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह (अजय राजा) व रवीन्द्र सिंह महामंत्री जिला काग्रेंस कमेटी के करकमलों द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ नन्हे मुन्हे बच्चो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमो की सराहना किया। उन्होंने कहा यहां के बच्चो में पढ़ाई के साथ साथ गंगा जमुनी तहजीब भी देखने को मिल रही है। ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल बाल्हेमऊ ऐहार शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रखी जहां पर शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चों को आने जाने के लिए वाहन की सुविधा के साथ विद्यालय में बच्चों के लिए समुचित सुविधाओं की व्यवस्था कर रखी है। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे शिक्षा प्राप्त करते है।
कार्यक्रम में पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कमलाकांत यादव ने अपनी मधुर आवाज और सधे हुए संचालन से कार्यक्रम में चार चांद लगाते हुए सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चो ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए सतरंगी छटा बिखेरी वहीं अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए लोगों के दिलों को जीत लिया इस मौके पर केशव यादव,शिवप्रताप यादव,राज किशोर सिंह बघेल,राज किशोर पांडे,दलपत सिंह यादव,दीपक, संदीप कुमार,मुकेश सिंह,दिनेश चद्रं मिश्रा मुकेश यादव कादिर, रामबाबू, अमरेश, अफरोज,सलमान आदि समस्त विद्यालय परिवार
मौजूद रहा। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click