हास्य व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर थे इं० प्रभाकर मिश्र
सांगीपुर प्रतापगढ़।
सांगीपुर विकासखंड स्थित
ग्राम ननौती के निकट ग्राम घोरहा में पहुंच स्वतंत्र कवि मंडल सांगीपुर के साथियों, रिश्तेदारों एवं परिवारीजनों ने हास्य व्यंग्य के चर्चित साहित्यकार रहे इंजीनियर प्रभाकर मिश्र की वार्षिकी के अवसर पर पहुंच उनके चित्र पर माल्यार्पण,पुष्पार्पण करके श्रद्धासुमन अर्पित किया।
मण्डल के पदाधिकारियों ने प्रभाकर मिश्र को हास्य व्यंग्य का सशक्त हस्ताक्षर बताते हुए कहा कि वे बहुत ही सरल व सामाजिक सरोकार रखने वाले उच्च कोटि के साहित्यकार थे, जो मंडल की गोष्ठियों एवं कवि सम्मेलनों में कानपुर से आकर आजीवन अपनी सहभागिता एवं उपस्थिति से साहित्य के प्रति अपने समर्पण की अभिव्यक्ति करते रहे।
मंडल के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि उनके निधन से साहित्य जगत की अपूर्णनीय क्षति हुई है। वे अपने मिलनसार व्यक्तित्व एवं अच्छे व्यवहार के लिए सदैव याद किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर आचार्य गौरव द्विवेदी के मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में स्वतंत्र कवि मंडल सांगीपुर के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, संरक्षक यज्ञ नारायण सिंह, प्रेस प्रवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन, महामंत्री डॉ अजित शुक्ल, अरविंद सत्यार्थी, अब्दुल मजीद रहबर, अशोक विमल शिवांश सिंह सहित उमेश मिश्र, रोहित दुबे, शिवांश मिश्रा, श्रीमती सुषमा मिश्रा, श्रीमती रेखा मिश्रा, सुश्री शिखा मिश्रा, सुश्री ऋचा मिश्रा, रामाश्रय तिवारी आदि क्षेत्र के तमाम संभ्रांतजन उपस्थित रहे।
वार्षिकी में पहुंच स्वतंत्र कवि मंडल सांगीपुर के साथियों ने अर्पित किया श्रद्धासुमन
Click