रायबरेली – विधान परिषद सदस्य के सम्पन्न हुए चुनाव में रायबरेली जिले ने जहां एक तरफ पूरे प्रदेश में सर्वाधिक मत पड़ने का रिकॉर्ड बनाया वहीं दूसरी तरफ जिले के चिराग़ कहे जाने वाले राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को कुल 2480 मतों में से 3204 मतों का विशाल लक्ष्य भी हासिल हुआ।
वहीं सपा प्रत्याशी वीरेंद्र शंकर यादव को मात्र 129 मत ही प्राप्त हुए हैं। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कौशल को 4 मतव दूसरे प्रत्याशी वीरेंद्र यादव को भी मात्र 4 मत प्राप्त हुए हैं वहीं 23 मत अवैध भी रहे हैं।
लगातार तीसरी बार अपने कुशलता एवं जनप्रियता का लोहा मनवाने वाले दिनेश प्रताप सिंह की विशाल जीत पर जिले भर से पंचवटी पहुंच कर उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर महराजगंज क्षेत्र से पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में दर्जनों प्रधान व समर्थकों ने पंचवटी पहुंच कर राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की जीत पर खुशियां मनाते हुए उन्हें बधाइयां दी।
अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट