ऐतिहासिक जूनियर स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम आप सर्विस से रिटायर हुए है दिलो से नही।।।।।ग्रामप्रधान नीबी सरेनी।रायबरेली आज दिनांक 12,4,2022 को पूर्व माध्यमिक विद्द्यालय नीबी में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर हाई स्कूल नीबी में प्रधानाध्यापक रहे सबके प्रिय सुरेश बहादुर सिंह को आज शिक्षकों द्वारा बड़े ही उल्लास व धूमधाम से विदाई दी गयी कार्यक्रम में सबसे पहले विद्द्या की देवी माता सरस्वती की मुख्य अतिथि द्वारा पूजा अर्चना की गई तद्पश्चात प्रख्यात गायक सुनील सरगम की टीम के द्वारा स्वागत और विदाई गीत भी गाए गए जिसमे सभी लोग भावुक और भाव विभोर हो गए ।श्री सुरेश बहादुर सिंह जी बहुत ही सरल व धार्मिक प्रवत्ति के है।श्री सिंह ने नीबी के इस ऐतिहासिक स्कूल में जो कि वर्ष 1923 में जिसकी स्थापना हुई थी उस समय जिले में गिनती के विद्द्यालय हुआ करते थे में सहायक मास्टर फिर हेड मास्टर की भूमिका में योगदान दिया तमाम वक्ताओं ने मास्टर साहब की कार्यशैली पर प्रकाश डाला और भावुक भी हुए नीबी के पूर्व प्रधान शशिकांत अग्निहोत्री ने बताया कि मास्टर साहब समय के इतने पाबंद थे कि स्कूल खुलने के एक घंटा पहले आ जाते थे और सबसे बाद में जाते थे ग्राम प्रधान नीबी ने भी मास्टर साहब के दीर्घ आयु की कामना की दुलापुर में तैनात शिक्षिका मनीषा मिश्र ने कहा कि मास्टर साहब की कार्यशैली से हम इतना प्रभावित है कि उन्हें शिक्षक जगत का पितामह कहा जाय जो अतिशयोक्ति न होगी
विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री रामविलास सिंह मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी व संचालन विनोद शुक्ल ने किया कार्यक्रम में जूनियर शिक्षक जिलाउपाध्यक्ष उपेन्द्रनाथ बाजपेई,प्राइमरी शिक्षक संघ अध्यक्ष राकेश द्विवेदी सूर्य बक्स सिंह अमिता पटेल सोनी सरेनी ब्लॉक के तमाम शिक्षक व नीबी ग्राम पंचायत के तीनों स्कूलों के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
अंत मे इंचार्ज प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार ने सभी आये हुए अथितियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
प्रधानाध्यापक के विदाई सम्मान समारोह में आये सैकड़ों शिक्षक
Click