*लाउडस्पीकर की तेज आवाज को लेकर शासन का रुख सख्त-राजेश कुमार सिंह*
लालगंज(रायबरेली)!धार्मिक स्थलों में तेज आवाज के लाउडस्पीकर को हटाने के लिए जनपद में भी अभियान की शुरूआत हो गई है।बुधवार को लालगंज थाना क्षेत्र के आस-पास के गांवों में पुलिस ने अभियान चलाया और मंदिरों और मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को उतरवाया गया।कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार लाउडस्पीकरों को उतरवाए जाने का काम तेजी से चला!धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर उपजे विवाद के बाद प्रदेश में इसे लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।बुधवार को क्षेत्राधिकारी लालगंज महिपाल पाठक व उप जिलाधिकारी विजय कुमार समेत थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पुलिस के साथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहाई,ठोकरा,खजूरगांव, उतरागौरी व ऐहार स्थित धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को उतरवाए!लाउडस्पीकर की मानक के विपरीत तेज आवाज को लेकर शासन का रुख सख्त है। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
धार्मिक स्थलों से उतरवाए जाने लगे लाउडस्पीकर
Click