रायबरेली
स्लग बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की मिलीभगत से अवैध वसूली का धंधा जारी
शिवगढ़ रायबरेली-विद्युत विभाग की कार्यशैली से शिवगढ़ क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान विद्युत विभाग के 2 संविदा कर्मियों का ऑडियो वायरल होने के बावजूद भी भ्रष्ट विभाग द्वारा संविदा कर्मियों पर कोई कार्रवाई नही की गई इससे जाहिर है कि जेई और एसडीओ की मिलीभगत से ही शिवगढ़ में संविदा कर्मी मनमानी ढंग से काम कर रहे अवैध वसूली कर रहे हैं, संविदा कर्मियों की शिकायत करने पर विजिलेंस का छापा डलाने व अधिक बिल निकालने की धमकी दे रहे।
जिसका एक ऑडियो वायरल हुआ ऑडियो के वायरल होने के करीब 24 घंटे बीत गए हैं इसके बावजूद भी 2 संविदा कर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई इतना ही नहीं अभी हाल में एक संविदा कर्मी की लापरवाही से बलभद्र खेड़ा गांव में करीब 3 बीघे गेहूं की फसल जल गई थी गांव के लोगों ने लिखित संविदा कर्मी के खिलाफ शिकायत दी थी लेकिन विद्युत विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई विद्युत विभाग का यह हाल है कि भोली भाली जनता को ठगते हैं कहीं लाइट खराब हो जाती है बनाने जाते हैं तो उसका सुविधा शुल्क लेते हैं किसी का बिल ज्यादा आता है तो कम कराने के नाम पर सुविधा शुल्क लेते हैं तो वही क्षेत्र में दर्जनों पावर कनेक्शन महीने में पैसा लेकर चलवा रहे हैं इस तरह के गोरखधंधे में विद्युत विभाग के जेई और एसडीओ भी शामिल हैं जो कोई शिकायत करता है उसको यह लोग कहते हैं कि तुम्हारे यहां विजिलेंस का छापा डालवा देंगे बिल अधिक आने लगेगा तरह-तरह के फंसाने की धमकी देते हैं जिससे उपभोक्ता डर जाता है करीब 1 साल से शिवगढ़ में इस तरह का गोरखधंधा चरम पर है जब तक इन भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक इनके हौसले बुलंद होते रहेंगे मजे की बात यह है कि जिन संविदा कर्मियों का ऑडियो वायरल हुआ है वह खुलेआम घूम रहे हैं कहते हैं मेरा कुछ नहीं कोई कर पाएगा और जिन लोगों ने ऑडियो वायरल किया है उनके घर विजिलेंस का छापा जरूर पड़ेगा या है विद्युत विभाग की गुंडई दबंगई के आगे सरकार भी बौना साबित हो रही है ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट