रायबरेली-जिले में शराब कांड में कई लोगों की मौत के बाद से प्रशासनिक व पुलिस अधिकारि ने लगातार शराब की दुकानों में चेकिंग अभियान चला रही हैं । शराब की कई दुकानों में अबकारी विभाग के अधिकारी व स्टाफ अगुवाई में टीमें पहुंचीं। सभी जगह स्टाक के साथ ही रेट आदि की जानकारी ली।
सोमवार को इंस्पेक्टर राजेश गौतम ने अपनी टीम के साथ सिविल लाइंस स्थित मॉडल शॉप में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें आवश्यक वस्तुओं की दुकानें तय समय से खुलने एवं बंद होने के संबंध में जानकारी ली गई। इसके बाद आबकारी विभाग से संचालित शराब की दुकानों को भी चेक किया। जिसमें ओवर रेट एवं स्टॉक की जांच हुई। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी। इसके साथ ही अनावश्यक घूम रहे लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा। साथ ही शहर के अन्य अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन से स्टाक की जानकारी मांगी। जहां कई जगह सही जानकारी न दे पाने पर सेल्समैन को लताड़ लगाई। संबंधित ठेकेदार से बात करने के बाद संतुष्ट होने पर सेल्समैन को छोड़ा गया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट