रायबरेली- उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रहे मोबाइल वितरण कार्यक्रम के तहत आज इंदिरा गांधी राजकीय महाविद्यालय रायबरेली में मोबाइल वितरित किए गए कार्यक्रम में सदर से विधायक अदिति सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने सरकार की इस योजना को महत्वकांक्षी योजना बताया विधायक ने कहा कि एंड्राइड फोन मिलने के बाद जो छात्राएं डिजिटल रूप से अपने को असक्षम मानती थी उन्हें एक नए आयाम की ओर जाने का मिलेगा। जिससे इंटरनेट के माध्यम से छात्राएं अपने रिसर्च को आगे बढ़ा पाएंगे।
महाविद्यालय में कुल 369 फोन वितरित किए गए फोन पाने वाली छात्राओं ने इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया उनका कहना है कि लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने में दिक्कत हुई है उससे इस फोन के मिलने के बाद ऐसी आने वाली समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।
इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा देवी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार जो स्मार्टफोन भेजे गए हैं उन्हें छात्राओं को वितरित कर दिए गए हैं आने वाले समय में जो भी योजनाएं आएंगी उनका लाभ छात्राओं को दिया जाएगा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट