स्कूली बच्चों को ढो रहे अवैध वाहनों पर एआरटीओ ने कर दी बड़ी कार्रवाई

510

रायबरेली-जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह माह को लेकर एआरटीओ विभाग ने मानक के विपरीत अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया इस अभियान में बिना फिटनेस और बिना परमिट के कई स्कूली गाड़ियां बच्चों को ले जाती पाई गई जिसमें मारुति वैन ,ऑटो ,टेंपो सहित अन्य वाहनों में बिना परमिट के बच्चों को लाया ले जाया जा रहा है

जिले के प्रतिष्ठित स्कूलों के बच्चे भी इन्हीं खटारा वाहनों से आते जाते रहते हैं जो कभी कभी बड़े हादसे का रूप दे जाते हैं शासन से मिले निर्देश के बाद एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह ने छजलापुर स्थित सेंट पीटर स्कूल के पास अभियान चलाकर बिना परमिट और बिना फिटनेस के चल रही गाड़ियों का चालान काटा । साथ ही उन को चेतावनी भी दी गई जिले में मानक विहीन स्कूलों के साथ मानक विहीन साधनों से लाए ले जा रहे बच्चों के साथ हादसा ना हो किसी तरह का जिसको लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है फिलहाल एआरटीओ प्रवर्तन ने 127 अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर कार्रवाई करी है साथ ही उन्होंने बताया कि कई स्कूलों के वाहन भी बिना परमिट और बिना मानक के सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिसको लेकर टीमों द्वारा उनको चिन्हित कराया जा रहा है जल्दी ही ऐसे बिना परमिट और बिना मानक के चल रहे वाहनों पर बड़ी करवाई एआरटीओ विभाग करेगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click