जांच अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन कर रहा प्रेस क्लब का घोटालेबाज सचिव त्रियुग नरायण तिवारी

11

मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
अयोध्या। प्रेस क्लब सिविल लाइन करियप्पा मार्ग के बहु चर्चित सचिव त्रियुग नरायण तिवारी जो कामर्शियल बुकिंग करने के करोड़ो रूपये के आरोपी हैं और जिलाधिकारी के द्वारा बनाई गई जांच कमेटी ने विगत 14जून 2021 को ही उन्हें दोषी करार करते हुए वर्ष 1994 से अब तक की गई कामर्शियल बुकिंग के सरकारी धन गबन की रिकबरी करने की संस्तुति करने व प्रेस क्लब पर प्रसाशक बैठाने की सिफारिश जिलाधिकारी से कर रखी है पर लाख शिकायतें करने के बावजूद भी वे कामर्शियल बुकिंग करने से बाज नही आ रहे हैं। जब कि जिले के उत्तर प्रदेश सरकार के मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव व प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी के द्वारा कमिश्नर जिलाधिकारी व डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज चिट फंड अयोध्या मण्डल के यहां शिकायते की गयी हैं और उन्हें दिनाक 30 अप्रैल 22 को डॉ बंदना सिंह डिप्टी रजिस्टार फर्म्स सोसाइटीज चिट फंड अयोध्या मण्डल अयोध्या ने नोटिस जारी कर प्रेस क्लब में किये गए करोड़ो रूपये के घोटाले के सम्बंध में जवाब भी मांगा है। सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुवे कठोर कार्यवाही करने को कहा है। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने भी अपर जिलाधिकारी नगर व अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व से भी कार्यवाही कर 17 मई को रिपोर्ट देने को कहा है।जिलाधिकारी की जनसुनवाई आइजीआर एस की सन्दर्भ संख्या 20017722004096 पर दर्ज शिकायत पर जानकारी दी गयी है पर बीते10 मई को घोटालेबाज सचिव त्रियुग नरायण तिवारी व उसका हमराज कथित प्रबन्थक बलवंत कुमार यादव ने हजारों रुपये की बिना रसीद काटे ही प्रेस क्लब में कामर्शियल बुकिंग की और सदर बाजार कैंट निवासी मकान नम्बर 255 सलीम खान पुत्र साहिल खान के विवाह इरफान निवासी बभनगांवा मोती नगर अयोध्या की पुत्री रहमातुल की सादी निकाह की रश्म व दावते कालीमा का प्रोग्राम प्रेस क्लब में अदा की गई और शहर में सादी के कार्ड भी बाटें गए है जो पूरे शहर में चर्चा का विषय है।

Click