पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध / अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने व जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के दृष्टिगत समस्त थाना क्षेत्रों में निरंतर अभियान चलाकर सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 18.05.2022 को जनपद के थाना लालगंज के थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री कमलेश कुमार पाल मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के तिना मोड़ गेट के पास से मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति सोनू उमर वैश्य उर्फ महानंद उमर वैश्य को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी की एक अदद मोटर साइकिल जिस पर गलत नम्बर अंकित है, के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि उसका एक अन्य साथी भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर मौके से भाग गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बरामद मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ में बताया गया कि यह मोटर साइकिल मैंने व मेरे साथी जोकि मौके से भाग गया है, ने साथ मिलकर अमेठी के एक मैरिज हाल से चुरायी थी।
नोटः- मौके से फरार अभियुक्त को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सोनू उमर वैश्य उर्फ महानंद उमर वैश्य पुत्र स्व0 घनश्याम उमर वैश्य निवासी पूरब गाँव किठावर बाजार थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़
बरामदगी-
- चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल।
- एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
पंजीकृत अभियोगः-
- मु.अ.सं.-304/22 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना लालगंज, प्रतापगढ़।
- मु.अ.सं.-305/22 धारा- 411, 420, 467, 468, 471 भादंवि थाना लालगंज, प्रतापगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उमर वैश्य उर्फ महानंद उमर वैश्य उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 70/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अन्तू, प्रतापगढ़।
- मु0अ0सं0 377/18 धारा 394 भादवि थाना गौरीगंज, अमेठी।
पुलिस टीम- थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री कमलेश कुमार पाल मय हमराह थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।