150 जन सहायता केंद्र स्थापित किए जा रहे

13

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा बेहतर पुलिसिंग / कानून व्यवस्था के दृष्टिगत, कुल 150 ऐसे रणनीतिक रूप से स्थित जन सहायता केंद्र / चेकिंग प्वाइन्ट स्थापित किए जा रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित है –

• अपराध नियंत्रण ।
• प्रभावी जांच ।
• पुलिस उपस्थिति ।
• पुलिस सहायता ।
• सड़क दुर्घटनाओं में कमी ।
• शिकायत निवारण, सुरक्षा और सम्मान की भावना को बढ़ावा देना ।

जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा उक्त जन सहायता केन्द्र /चेकिंग प्वाइन्ट पर निम्नलिखित व्यवस्थायें की जा रही है –

• पर्याप्त संख्या में बैरियर ।
• पुलिस कर्मियों के लिए एक कमरा/बूथ ।
• शिफ्ट वार ड्यूटी ।
• सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था ।
• संचार के लिए सेट ।
• हर मौसम में व्यवहार्यता ।

अब तक के परिणाम अत्यधिक उत्साहजनक रहे हैं:

• कम पुलिस कर्मी, बेहतर और प्रभावी चेकिंग ।
• बेहतर रेस्पान्स टाइम
• पुलिस की उपस्थिति से आमजनमानस में सुरक्षा और सम्मान की भावना को बढ़ावा ।
• सभी थानों का एक-दूसरे से बेहतर समन्वय ।
• किसी भी घटना की स्थिति में उचित घेराबंदी ।
• सड़क दुर्घटनाएं/ मौतों में कमी ।
• यातायात नियमों का बेहतर अनुपालन ।
• कार्यालय का काम, चेकिंग, इवेंट अटेंड करना, क्षेत्र भ्रमण, जॉच सब एक साथ किया जा सकता है ।
• आमजन के रुकने हेतु स्थान ।
• बेहतर पुलिस-जनता समन्वय ।

प्रतापगढ़ पुलिस आप सभी प्रतापगढ़ वासियों की आभारी है, आप सभी के द्वारा लगातार बेहतर पुलिसिंग में सहायता मिलती रहती है एवं उक्त सहायता केन्द्रों को विकसित करने में भी आपका सहयोग मिला है, उम्मीद है कि इसी प्रकार से भविष्य में भी आप सभी का सहयोग मिलता रहेगा ।

सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा ।

Click