श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारा

30

लालगंज(रायबरेली)सरेनी!देवपुर गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के समापन के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।दोपहर से देर रात तक श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते रहे।भंडारे में शामिल मुख्य अतिथि उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि देवपुर गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा से गांव के लोगों का मन निर्मल हुआ है।श्री सिंह ने कहा कि गांव के भोले भाले लोग दिन भर मेहनत मजदूरी कर राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करते हैं।एक सप्ताह तक इन सभी ने श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया,जिससे ये सभी भविष्य में भगवत्कृपा से दिन प्रति उन्नति के शिखर पर पहुंचेगें,ऐसा उन्हें भरोसा है।उन्होंने सरेनी क्षेत्र के विकास में हर सम्भव सहयोग की भी घोषणा की।भंडारे में शामिल अन्य लोगों में पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री गिरीश नारायण पाण्डेय,सेवानिवृत्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सूर्यबली सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख जय प्रकाश सिंह,डा. अनिल सिंह,सुंदर सिंह,राजेश श्रीवास्तव, रामबरन सिंह,रामदेव फौजी,सरताज खां,कल्लू सिंह, विजेता सिंह,भीम सिंह, सुनील कुमार,देवेश शाहू,नीरज श्रीवास्तव,बृजराज सिंह,सूर्य प्रताप सिंह,उर्मिला सिंह,डाली सिंह,वैभव सिंह,सर्वेश सिंह,रोहित सिंह,अभय सिंह, अनुभव सिंह,अनुराग सिंह आदि मौजूद रहे।अंत में श्रीमद्भागवत कथा के आयोजक ग्राम प्रधान विष्णु प्रताप सिंह (खिन्नी सिंह) ने सभी का आभार ज्ञापित किया! रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click