मोहल्लों के अतिक्रमण पर नगरपालिका व तहसील प्रशासन क्यों नहीं दे रहा ध्यान

6

रायबरेली। नगरपालिका क्षेत्र में आने वाले लगभग हर मोहल्ले में बुरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है। जिससे आम जनमानस  अतिक्रमण से कराह रहा है। जगह-जगह दुकानदारों व मकान मालिकों ने सड़क से लेकर नालियों तक पर कब्जा कर रखा है। जिससे लोगों का राह चलना मुहाल हो रहा है। उसके बावजूद नगर पालिका प्रशासन व तहसील प्रशासन चुप्पी साधे है।आपको बताते चलें अतिक्रमण को लेकर जहां एक और जिला प्रशासन कमर कसे हुए है वही बात करी जाए मोहल्लों में हो रहे अतिक्रमण की तो वहां पर जिला निष्क्रिय दिख रहा है कई मोहल्लो में मुश्किल से एक मीटर की दूरी में लोगों को सड़क से आवागमन करना पड़ता है। दोपहिया वाहनों के अलावा पैदल यात्री मोहल्लों की सड़क से जैसे-तैसे निकलते हैं। रोडवेज चौराहे पर पहुंचने पर भी अवैध अतिक्रमण की दस्तक साफ दिखाई देती है। यहां भी पटरियां पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों के कब्जे में हैं। सड़क भी पूरी तरह से सिकुड़ गई है। वही मिलन सिनेमा को जानी वाली सड़क भी अतिक्रमण के कब्जे में है या यूं कहा जाए लगभग सभी मोहल्लों में अतिक्रमण का बोलबाला है। जगह-जगह जमीन से आगे बढ़कर लोगों ने अवैध निर्माण भी करा रखा है। लेकिन अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर कोई कार्रवाई प्रशासन ने नहीं शुरू की है। वहीं इस मामले पर जब वो नगरपालिका ईओ आशीष सिंह से बात करी गई तो ईओ नगरपालिका ने बताया कि बहुत जल्द मोहल्लों के अतिक्रमण को भी खाली करवाया जाएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click