नन्हें हाथों ने पोस्टर पर बनाया रायबरेली पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी का चित्र

489

कलाकार चाहे छोटा हो या बड़ा वह अपना कलाकृतियों का प्रदर्शन अलग-अलग रूप से करता है ऐसे ही आज हम एक कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने नन्हे हाथों से रायबरेली जिले की तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की हूबहू चेहरे की तस्वीर को चित्रकारी कर कर एकदम असली रूप में बनाया है इस नन्हे कलाकार का नाम अंबिकेश त्रिपाठी है जो मूल रूप से ऊंचाहार तहसील के रहने वाले हैं

जिन्होंने अपनी फेसबुक वाल पर चित्र साझा करते हुए ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में कुछ चुनिंदा पुलिस अफसर है , जिनके नाम से अपराधी कांपते है । उनमें एक नाम अलोक प्रियदर्शी जी का है । ये हम सभी रायबरेली वासियों का सौभाग्य है कि हम सबको इतने योग्य पुलिस अफसर मेरी सुरक्षा के लिए तैनात है ।
मैने अपने हाथों से आदरणीय श्री आलोक प्रियदर्शी सर का रेखाचित्र बनाया है । ये चित्र कप्तान साहब को इस भावना से सेवार्पित करता हूं कि आपको दायित्व निर्वहन में संबल प्रदान करें । फिलहाल चित्रकार अंबिकेश त्रिपाठी की चित्रकारी की तारीफ़ पूरे क्षेत्र में हो रही है। अंबिकेश के माता-पिता ने बताया कि वह बचपन से ही पेंटिंग का शौकीन था और विभिन्न प्रकारों की पेंटिंग वह अब तक बना चुका है

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Click