पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण करते हुए प्रधान प्रतिनिधि

56

लालगंज, रायबरेली। ऐहार गांव में प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरे नगवर मे आम का पेड़ लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि,पर्यावरण के प्रति सभी लोगों को सर्तक रहना चाहिए एवं वातावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनानें के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए, वृक्षारोपण से जहाँ विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से मुक्ति मिलती है तो वहीं दूसरी ओर साफ-सुथरे वातावरण का निर्माण होता है, स्वच्छ वातावरण एक सकारात्मक छवि का निर्माण करता है, जिसका प्रभाव व्यक्ति के स्वभाव और कार्य पर पड़ता है।उल्लेखनीय है कि डलमऊ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ऐहार को हरा-भरा और सुन्दर बनाने के लिए हर वर्ष पेड़-पौधे लगाए जाएं और ग्रामीणों द्वारा उनकी नियमित देखभाल की जाए जिससे क्षेत्र का वातावरण शुद्ध रहे।इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य आस-पास के वातावरण को हरा-भरा बनाना और लोगों को पर्यावारण संरक्षण के प्रति जागरुक करना होता है।
इस अवसर पर राजेश फौजी प्रधान प्रतिनिधि, रामविलास लोधी, हरिशंकर, मुन्नू आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click