गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

12

भागीरथ की तपस्या के बाद गंगा माता धरती पर आज ही के दिन हुई थीं अवतरित लालगंज(रायबरेली)!गंगा दशहरा के मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गुरुवार को सरेेनी स्थित रालपुर,गेगासो व शिवपुरी गंगा घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई।हिदू कैलेंडर के मुताबिक हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है।हिदू धर्म में गंगा दशहरा का काफी महात्म्य है।कहते हैं कि इस दिन ही भागीरथ की तपस्या के बाद गंगा माता धरती पर अवतरित हुईं थी।यही कारण है कि इसे गंगा दशहरा के नाम से पूजा जाने लगा।इस दिन गंगा नदी में खड़े होकर जो लोग गंगा स्तोत्र पढ़ते हैं वह अपने सभी पापों से मुक्ति पाता है!गंगा दशहरा पर आस्था की डुबकी लगाने से मां गंगे पापों से मुक्त कर देती हैं।स्कंद पुराण में दशहरा नाम का गंगा स्तोत्र दिया हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि आज के दिन गंगा स्नान से कई यज्ञ करने के बराबर पुण्य प्राप्त होते हैं।इस दिन दान का भी विशेष महत्व है। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click